ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*झारखंड कैबिनेट:-* 17 अप्रैल को सुनिश्चित की गई कैबिनेट की बैठक, कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर।

 राहुल राय (रांची)झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक 17 अप्रैल को बुलाई गई, कैबिनेट की बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है, इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने आदेश जारी कर दिया और सभी विभागों को कैबिनेट की बैठक के लिए प्रस्ताव मांगा गया है, खबर आ रही है कि बैठक में राज्य सरकार के कर्मियों व पेंशनभोगियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है,

आपको ब ता दें कि इस वित्तीय वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी, इससे पूर्व 6 अप्रैल को राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी परन्तु मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन की वजह से बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button