पांचवें चरण के 7 संगठन जिलों में हुआ जद(यू0) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
जद(यू0) कार्यकर्ता सम्मेलन में महाजुटान 2025 में महाविजय का संकेत: उमेश सिंह कुशवाहा।
मुकेश कुमार/रविवार को बिहार जद(यू0) द्वारा कटिहार/कटिहार नगर, सारण, बांका, कैमूर, बगहा, मधेपुरा और जहानाबाद में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी की अध्यक्षता में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए।
इस संबंध में बयान जारी कर जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अब तक 32 संगठन जिलों में जद(यू0) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है और इन तमाम जगहों पर हमारे नेता के प्रति स्थानीय जनता का उत्साह देखने लायक रहा है। हमारे नेता ने 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के विकास को नई दिशा और नई गति प्रदान की है। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ समाज के सभी वर्ग तक पहुंचा है इसलिए जनता हमारे नेता के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि जद(यू0) कार्यकर्ता सम्मेलनों में हो रहे महाजुटान 2025 में महाविजय का संकेत है।