ताजा खबरप्रमुख खबरेंराजनीति

पूर्णिया टाउन हाॅल में महारैली की तैयारियों को लेकर जदयू की बड़ी बैठक

सागर कुमार विशेष संवाददाता

ऐतिहासिक होगी महागठबंधन की महारैली: उमेश सिंह कुशवाहा

महारैली में व्यवसायी समाज की होगी अभूतपूर्व सहभागिता: ललन सर्राफ

पूर्णिया टाउन हाॅल में महारैली की तैयारियों को लेकर जदयू की बड़ी बैठक

ललन सर्राफ ने किया जदयू व्यवसायी एवं उद्योग प्रकोष्ठ का आह्वान

 

17 फरवरी 2023, पूर्णिया।

25 फरवरी 2023 को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने जा रही महागठबंधन की महारैली की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आज पूर्णिया टाउनहाॅल में जदयू की बड़ी बैठक हुई, जिसमें पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के सभी सात जिलों के साथ-साथ संगठन जिला नवगछिया के नेता, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की, जबकि जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधानपार्षद तथा जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन कुमार सर्राफ, मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, सांसद श्री संतोष कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्रीमती बीमा भारती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement Place
Advertisement Place

बैठक के दौरान अपने संबोधन में श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। केन्द्र की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है। हमें हर हाल में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। 25 फरवरी की रैली से 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान का विधिवत आगाज होगा और महापरिवर्तन का बिगुल फूंका जाएगा। हम सभी को इस महान अवसर का साक्षी बनना है। महागठबंधन की ये रैली ऐतिहासिक होगी।

वहीं, श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि 25 फरवरी को हमें इस संकल्प के साथ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचना है कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुआई में हम दिल्ली में इतिहास रचेंगे। उस दिन हमारी हुंकार ऐसी हो कि केन्द्र की तानाशाह और बहरी सरकार थर्रा जाए, जो अभी महंगाई और बेरोजगारी से हो रहे हाहाकार को नहीं सुन रही है। इस रैली में अपनी अभूतपूर्व सहभागिता से व्यवसायी समाज पूरे देश में ये संदेश देने का काम करेगा कि वास्तव में उनका हितैषी कौन है।

Advertisement Place
Advertisement Place

ध्यातव्य है कि श्री ललन कुमार सर्राफ ने बैठक के उपरांत जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के 8 जिलों से आए पदाधिकारियों के साथ अलग से भी बैठक की। उन्होंने संगठन के हर स्तर पर रैली की सफलता हेतु रणनीति बनाने को कहा और साथ ही आश्वस्त किया कि रैली में कोई असुविधा ना हो, पार्टी इसका पूरा ध्यान रखेगी।

 

 

Related Articles

Back to top button