कर्पूरी चर्चा के माध्यम से जदयू खोलेगी भाजपा के गलत कारनामे की राज: उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –टोला, गांव, पंचायत एवं प्रखंडों तक जायेगी जदयू की टीमजननायक की सौवी जयंती धूम-धाम से मनायेगी जदयू बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज राष्ट्रीय मित्रता दिवस के शुभ अवसर पर बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में एक साथ कूर्परी चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके तहत 1. तिरहुत एवं सारण प्रमंडल के लिये बाल्मिकी नगर विधानसभा, 2. दरभंगा, कोशी एवं पूर्णियां प्रमंडल के लिये हरलाखी विधान सभा (मधुबनी) 3. भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के लिये गोपालपुर विधानसभा 4. मगध प्रमंडल के लिये अरवल विधानसभा एवं पटना-1$पटना-2 प्रमंडल के लिये बक्सर विधानसभा के क्षेत्रों में दो-दो प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को निरंतर आगे जारी रखने के लिये प्रमुख नेताओं का पांच टीम बनायी गयी है। इसके अतिरिक्त पार्टी के मजबूत साथियों के बीच से पांच जन-सम्पर्क टीम बनाया गया है। इस कार्यक्रम की समापन आगामी 24 जनवरी 2024 को जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100वीं जयंती पर होगी। इस कार्यक्रम का मूल उदेश्य है कि जननायक कर्पूरी का विचार समाज के सभी वर्गो का विकास, समाज मे अमन-चैन सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहे। आज हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जी अपने कार्यकाल में जननायक कर्पूरी के विचारों को कायम रखते हुये आज बिहार का कायाकल्प करने का काम किया हैं। हमारी टीम हमारे नेता के कार्यो को लेकर समाज के हर तबके के बीच जायेंगे और नेता के द्वारा कराये गये कार्यो से संबंधित एवं जननायक कर्पूरी के विचारों पर पार्टी द्वारा बनायी गयी पर्चा का वितरण करेगी। हमारी पार्टी समाज में आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण महौल कायम रखना चाहती है। इसलिए आज राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुरूआत किया हैं।
भाजपा समाज मे आपसी भाईचारे के महौल को बिगाड़ने में लगी है। वे अपनी किये हुये वादों पर पर्दा डालने के लिये हमेश कुत्सित प्रयास करते रहे है। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के द्वारा दिये गये संविधान पर लगातार प्रहार कर स्वयं का संविधान लागू करना चाहता है। जिसका जीता जागता उदाहरण संविधान के संरक्षक सुप्रीम कोर्ट का फैसला हैं। महापुरूषों के नाम को मिटाना चाहती हैं। जातीय गणना पर उनके मंशा एवं समाज में उनके द्वारा लगातार बोयी जा रही विषवादन इन सभी बातों का समाज के बीच जाकर पर्दाफाश करेगी हमारी टीम। हमारी पार्टी 2024 में इंडिया टीम के साथ भाजपा मुफ्त भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
आज से शुभारंभ कार्यक्रम में पार्टी के मा0 मंत्री, मा0 सांसद, मा0 विधायक समेत पंचायत से लेकर प्रदेश तक के सभी नेताओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इसके लिए मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।