राजनीति

बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज की शहादत पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा शोक प्रकट किया

मुकेश कुमार/मातृभूमि की रक्षा में शहीद इम्तियाज की अमर गाथा युगों तक गूंजेगी – उमेश सिंह कुशवाहा

बिहार जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में वीरगति प्राप्त करने वाले छपरा निवासी सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया और पटना हवाई अड्डा पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उनकी शहादत को नमन करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत माँ की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इम्तियाज जैसे रणबांकुरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। मातृभूमि की रक्षा में शहीद इम्तियाज की अमर गाथा युगों तक गूंजेगी।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि जो सपूत रणभूमि में कर्तव्य निभाते हुए अमर हो जाते हैं, वे युगों तक स्मरणीय रहते हैं। शहीद इम्तियाज की कर्तव्यनिष्ठा और मातृभूमि के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अल्लाह दुख की घड़ी में उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें। इस कठिन समय में हम सभी उनके शोक में सहभागी हैं। शहीद इम्तियाज का यह बलिदान राष्ट्र की चेतना में सदा जीवित रहेगा।

अल्लाह शहीद इम्तियाज की आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने फेरदौस में जगह दें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!