राज्य

डा0 प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने दीं बधाई

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जारी अपने बयान में डा0 प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से 18वीं बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि डा0 प्रेम कुमार नौ बार विधायक चुने गए हैं और विभिन्न मंत्रालयों का सफलतापूर्वक दायित्व संभाल चुके हैं। वे सहज, शालीन और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं तथा सभी को साथ लेकर चलने की उनकी कार्यशैली उन्हें विशिष्ट बनाती है। उनके पास तीन दशकों से अधिक का सामाजिक एवं राजनीतिक अनुभव है और वे लंबे समय से सदन की कार्यप्रणाली से जुड़े रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल मार्गदर्शन में सदन लोकतांत्रिक परंपराओं को और सुदृढ़ करेगा, संवाद तथा विचार-विमर्श की गुणवत्ता नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी और जनहित के मुद्दों पर अधिक सार्थक, सकारात्मक एवं संवेदनशील चर्चा सुनिश्चित होगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!