ताजा खबर

जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह सेल्फ गोल बयान देकर 2025 के रण के पहले ही अपनी हार मान ली कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया एलायंस अब अस्तित्व में नहीं है ।

ऋषिकेश पांडे/कांग्रेस को सीट शेयरिंग में औने पौने भाव पर समेटने के लिए दिया गया यह बयान बिहार कांग्रेस के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने जैसा है । इस कदर आपसी अविश्वास और एक दूसरे को नीचा दिखानेवाले गठबन्धन की टूटी नाव का पच्चीस की चुनावी वैतरणी में डूबना तय है । यह इस बात का भी संकेत है कि एनडीए की चट्टानी एकता से बिहार में विपक्ष चुनाव के पहले ही हथियार डाल चुका है। दरअसल इंडिया एलायंस का भविष्य उसी दिन तय हो गया था जब नीतीश कुमार ने इसे छोड़ दिया था । इंडिया से नीतीश जी का बाहर जाना एक तरह से इंडिया से सद्गुणों का भी पलायन था और लीडरशिप और एजेंडे का भी पलायन था ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!