ताजा खबर

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार की आधी आबादी में नीतीश कुमार के क्रेज और आकर्षण को देखते हुए महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव की हताशा स्वाभाविक है ।

मुकेश कुमार / तेजस्वी यह भी जानते हैं कि नीतीश कुमार जी ने 2005 में बिहार चुनाव से ठीक पहले अपनी पहली यात्रा निकाली थी जिसका नाम न्याय यात्रा था और इसी यात्रा ने 2005 में बिहार से लालू जी का बोरिया बिस्तर बांध दिया था। इस बार की यात्रा कहीं तेजस्वी की आधी अधूरी राजनीतिक संभावनाओं पर पूर्ण विराम न लगा दे ।बिहार में महिलाओं के लिए लाखों करोड़ की कल्याणकारी योजना और विकास योजना चल रही है। उन योजनाओं की समीक्षा के लिए अगर राज्य के मुख्यमंत्री निकलते हैं, लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं तो क्या राजद से पूछकर निकलेंगे ? यही तो गुड गवर्नेंस की विलक्षणता है जिसको जंगलराज वाले लोग कैसे समझेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!