राजनीति

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकास और गवर्नेंस की नयी शब्दावलियां दीं और उन्हें सफलतापूर्वक जमीन पर उतार भी दिया।

मुकेश कुमार/‘पांच एस’ यानि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, साइकिल, और सुरक्षा । यह विकास की ऐसी शब्दावलियां हैं जो नीतीश कुमार के पूर्व न कभी सुनी गईं थीं न महसूस की गईं थीं । लालू जी के शासनकाल में बिहार के लोग इस तरह के शब्दों को सुनने के लिए तरस गए थे । इसी प्रकार ‘तीन सी’ यानि क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म । सारे लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार ने आज तक अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं किया । यह शुद्ध रूप से शासकीय विजन का मसला है जिसका थोड़ा अंश भी तेजस्वी यादव में दूर दूर तक नहीं दिखता । तेजस्वी जिस परंपरा के प्रतिनिधि हैं उसमें गवर्नेंस और विकास के लिए कोई जगह नहीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button