प्रमुख खबरेंराजनीति

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू यादव के स्तरहीन बयान ने एक बार फिर से राजद काल के जंगलराज की यादें ताजा कर दी हैं।…

मुकेश कुमार /लालूजी ने खुद कहा था कि अगर बिहार जंगलराज है तो मैं उस जंगलराज का बब्बर शेर हूं । लालूजी का बयान यह दर्शाता है कि महिलाओं को देखने का उनलोगों का कैसा नजरिया है । यह पूरे बिहार की उन महिलाओं का अपमान है जिन्हें चीरहरण वाले जंगलराज से बाहर निकाल नीतीश कुमार ने भयमुक्त माहौल में आत्मसम्मान और सुरक्षा से जीने का अवसर दिया। बिहार की महिलाएं यह जानती हैं कि नीतीश कुमार का मतलब एक ऐसा मुक्तिदाता है जिसने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला जिसमें कब किस महिला का बलात्कार या चीर हरण हो जाए, उत्पातियों और हुड़दंगियों का शिकार हो जाए, कोई नहीं जानता था। महिलाएं शाम होते ही घरों में दुबक जाया करती थीं । यह वही बिहार है जहां रोज न जाने कितनी सुहागिनें विधवा होती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button