राजनीति
जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि लालू यादव ने अपने दौर में पत्नीवाद , सालावाद और बेटावाद की चक्की में बिहार के भविष्य को बेदर्दी से पीस दिया ।
मुकेश कुमार /सबने मिलकर दोनों हाथों से बिहार को लूटा । वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार जितने कट्टर विरोधी परिवारवाद के हैं उतने ही भ्रष्टाचार के । आज तक कोई उनके दामन पर भ्रष्टाचार का एक छोटा दाग भी नहीं लगा सका । परिवार में एक से एक योग्य सदस्य के रहते हुए भी किसी को राजनीति में नहीं आने दिया। नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है । इसका नतीजा है कि वंशवादी राजनीति की उपज तेजस्वी यादव पर लोग आज भी विश्वास करने के लिए तैयार नहीं हैं । तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के किसी सदस्य में इन मुद्दों पर नीतीश कुमार से बात करने का कोई नैतिक बल नहीं है ।