ताजा खबर
जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जैसे इतिहासपुरुष पर बेसिरपैर टीका टिप्पणी करने के पहले तेजस्वी यादव जी को बताना चाहिए कि उनका अपना खुद का कीर्तिमान क्या है ?
ऋषिकेश पांडे /उनकी अपनी खासियत और पहचान क्या है? उनमें कौन से श्सुरखाब के परश् लगे हैं सिवाय इसके कि वो लालू यादव के लड़के हैं। सारी सुविधा मिलने के बावजूद दसवीं की परीक्षा भी नहीं पास कर सकें। वो राजद का नेता बने भी तो लालू जी का लड़का होने के चलते न कि अपनी योग्यता प्रमाणित कर या किसी सत्ता संघर्ष में विजय हासिल कर। क्या यह राजद के उन अनेक वरिष्ठ नेताओं का अपमान नहीं है जिन्होंने पूरी जिंदगी पार्टी को संवारने में खपा दी ? सत्रह महीने नीतीश जी के साथ रहकर भी कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए, कुछ सीख नहीं पाए। पता नहीं अंग्रेजी फाइलों को कैसे समझ और नोटिंग कर पाते होंगे। बिहार की जनता ने आज तक उन्हें चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाते, दुबई में घूमते या अन्य राजसी गतिविधियों में ही लिप्त देखा हैं।