ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

BLA-2 मनोनयन एवं मतदाता पुनरीरीक्षण को लेकर जदयू की समीक्षा बैठक सम्पन्न

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, जदयू द्वारा BLA-2 के मनोनयन एवं मतदाता पुनरीरीक्षण अभियान को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन पौआखाली में किया गया। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जदयू कार्यालय प्रभारी फैसल अहमद, मोहम्मद रियाज अहमद, इंजीनियर शैलेंद्र कुमार मंडल, पवन कुमार मिश्रा, रमेश सिंह सहित बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण शामिल हुए।

बैठक के दौरान वरीय नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मतदाता पुनरीरीक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा BLA-2 की भूमिका अहम है, अतः सभी को इस कार्य में सक्रियता से भाग लेना चाहिए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि बूथ स्तर पर मतदाता के लिए अभियान तेज किया जाएगा बैठक के दौरान बताया गया कि बी एल ए टू बूथ स्तर पर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!