किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: SIR मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर जदयू की बैठक, जिलाध्यक्ष फैसल अहमद के नेतृत्व में हुई चर्चा

नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान के आवास पर जुटे जदयू पदाधिकारी, सभी को सूची में शामिल कराने का संकल्प

किशनगंज,15जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान के निज आवास पर मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फैसल अहमद ने की। बैठक में जिले में चल रहे SIR (Special Summary Revision) के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरल और समावेशी बनाने पर चर्चा हुई।

जदयू नेताओं ने इस प्रक्रिया को जन सरोकार से जुड़ा विषय मानते हुए कहा कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिए। इस अभियान को जनजागरण अभियान का रूप देते हुए सभी वार्ड और पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

SDM अंकित कुमार की उपस्थिति में रखी गई बात

बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अंकित कुमार के समक्ष जदयू जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी SIR संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को खुलकर रखें, ताकि प्रशासन को भी बेहतर जानकारी मिले और समावेशी सूची तैयार हो सके।

सभी पदाधिकारियों से सक्रिय सहयोग की अपील

जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में SIR प्रक्रिया को लेकर जनमानस को जागरूक करें, और यदि किसी का नाम छूटा हो तो उसे जोड़ने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का अभियान है।

वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में जदयू के दर्जनों वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी मतदाता सूची संबंधित समस्याओं को साझा किया, और समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button