किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : आंगनबाड़ी की अनियमितताओं पर जदयू नेता अहमद हुसैन का बड़ा बयान

किशनगंज,09सितम्बर(के.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की अनियमितताओं को लेकर जदयू नेता अहमद हुसैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि पूर्व में भी इस मामले की शिकायत सीडीपीओ से की गई थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय केवल लीपापोती की गई।
अहमद हुसैन ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 195 सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। तयशुदा मेन्यू के अनुसार बच्चों को आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है। गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है और सरकारी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सरकार और डीएम किशनगंज से निष्पक्ष जांच की मांग की।हाल ही में मालिनगांव पंचायत वार्ड संख्या 8 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 195 में जब केवल सच की टीम ने पड़ताल की तो कई खामियां सामने आईं।बच्चों को करीब तीन वर्षों से लेकर आज तक ड्रेस और खिलौने उपलब्ध नहीं कराए गए। सेविका ने खुद स्वीकार किया कि पिछले तीन वर्षों से ड्रेस व खिलौना नहीं दिया गया है।शुक्रवार को मेन्यू के अनुसार बच्चों को सब्जी-चावल दिया जाना था, लेकिन उन्हें केवल खिचड़ी परोसी गई। एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि केवल यही एक केंद्र नहीं, बल्कि क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों की यही स्थिति है।

इन आरोपों पर पक्ष जानने के लिए केवल सच की टीम सीडीपीओ कार्यालय पहुंची, लेकिन सीडीपीओ मौजूद नहीं थीं। सूत्रों के अनुसार, नई सीडीपीओ के पदभार संभालने के बाद भी ऑफिस में निवर्तमान सीडीपीओ का नेमप्लेट नहीं बदला गया है।अब देखना यह होगा कि विभाग इस मामले को गंभीरता से लेता है या यह मुद्दा भी केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह जाएगा? सीडीपीओ ठाकुरगंज से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है उनका पक्ष मिलते लिख दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!