राज्य

नीतीश कुमार के संस्कार के अनुरूप अपना सर्वश्रेष्ठ देगा जदयू विधि प्रकोष्ठ – ललन कुमार सर्राफ।..

ललन कुमार सर्राफ ने जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 आनंद कुमार को सौंपा मनोनयन पत्र

मुकेश कुमार/बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जदयू विधि प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 आनंद कुमार को जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्री ललन कुमार सर्राफ ने प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी मनोनयन पत्र सौंपा तथा उन्हें सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बड़ी संख्या में जदयू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे जिनमें अरविन्द कुमार निराला ‘सिन्दूरिया’, शशिकांत गुप्ता, दिलीप गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, डाॅ0 अमित केशरी, के.एम. अग्रवाल, प्रो. दीपक कुमार, देवेन्द्र कुमार, संतोष कुमार वर्णवाल, विजय कुमार गुप्ता, राधे राधे, भीम कुमार गुप्ता, योगेन्द्र कुमार गुप्ता, अमित कुमार, नीतू देवी, विश्वनाथ गुप्ता, कृष्णकुमार जायसवाल आदि प्रमुख हैं।

इस मौके पर अपने संबोधन में श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि डाॅ0 आनंद कुमार पटना हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनके व्यापक अनुभव से पार्टी के विधि प्रकोष्ठ को धार और विस्तार मिलेगा, ऐसी आशा करता हूँ। उन्होंने कहा कि जदयू नए बिहार के विश्वकर्मा युगपुरुष श्री नीतीश कुमार जी के संस्कार में ढली पार्टी है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के विकास कार्यों को पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन, कानून का राज और न्याय के साथ विकास श्री नीतीश कुमार की कार्यशैली का पर्याय बन चुका है। पार्टी का विधि प्रकोष्ठ इसे ध्यान में रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेगा, ऐसी अपेक्षा है।
जदयू विधि प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 आनंद कुमार ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूँ कि मुझे इतने बड़े दायित्व के लायक समझा गया। मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि जदयू विधि प्रकोष्ठ शीघ्र ही प्रदेश से लेकर सभी जिलों और प्रखंडों में संगठन का विस्तार करेगा। 2025 के विधानसभा चुनाव से पूर्व हर जगह प्रकोष्ठ की मजबूत उपस्थिति देखी जा सकेगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!