मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म पर नए तेवर में दिखेगी जद (यू0)
नीतीश सरकार की उपलब्धियों को अंतिम पायदान तक पहुंचाएं - उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश कार्यालय में 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक जिला प्रवक्ताओं और जिला मीडिया सेल अध्यक्षों की गतिविधियों को धार देने के मकसद से महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। इस तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन भागलपुर, सारण और दरभंगा प्रमंडलों से जुड़े जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल के जिलाध्यक्षों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग से संबंधित बातों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक के दौरान नीतीश सरकार के कामों को किस तरह समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना है इसकी व्यापक चर्चा की गई। वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सोच और उनकी दूरदर्शी नीतियों की बदौलत बिहार विकास की नई ऊंचाईयां छू रहा है। विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार ने सुशासन और विकास का नया आयाम स्थापित किया है। श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की तमाम उपलब्धियों को अंतिम पायदान तक पहुंचाना है एवं विपक्ष के हरके झूठ का प्रभावी तरीके से पर्दाफाश करना है।
बैठक के दौरान विपक्षी की झूठी राजनीति का तथ्यों के साथ कैसे जवाब देना है इस बात की विशेष तौर पर चर्चा की गई। वहीं सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्मों पर पार्टी नए तेवर और के साथ कैसे दिखे इस बात की खास चर्चा हुई।
उक्त मौके पर विधानपरिषद् में उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, माननीय विधानपार्षद सह मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता सह महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, श्री परिमल कुमार, जद(यू0) मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार मौजूद रहे।


