देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसएसपी मनु महाराज ने सारे निलंबित पुलिसकर्मीयो निलंबन के बावजूद भी सेवा भावना का परिचय देते हुए लिया निलंबन वापस…

पटना के एसएसपी मनु महाराज अपने स्टाइल आफ वर्किंग के लिये एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।वजह है 350वें प्रकाशपर्व का सफल आयोजन. प्रकाशपर्व के दौरान निरीक्षण के क्रम में 23 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद पाये गए थे जिस वजह से उन्हें तत्काल ही निलंबित कर दिया गया था।आपको बता दें कि प्रकाश पर्व के दौरान बिहार पुलिस के करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।पुलिस कर्मियों की मेहनत का ही नतीजा था कि इतना बड़ा आयोजन सफलता पुर्वक निपटा लिया गया।बाद में सीएम नीतीश कुमार ने पटना प्रशासन और बिहार पुलिस को इसके लिए सम्मानित भी किया।प्रकाश पर्व के दौरान ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के दौरान 23 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से नदारद पाया गया था।

       

मनु महाराज ने तत्काल एक्शन लेते हुए इन्हें सस्पेंड भी कर दिया था।इसमें सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल थे।निलंबित पुलिसकर्मी बिना वर्दी के ही पूरे प्रकाश पर्व के दौरान डटे रहे।बाद में एसएसपी से इसके लिए माफ़ी भी मांगी।भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने का संकल्प लिया।इसी से प्रभावित होकर एसएसपी ने सबका निलंबन अब वापस लिया है।बकौल मनु महाराज,सारे निलंबित पुलिसकर्मी निलंबन के बावजूद भी सेवा भावना का परिचय देते हुए डटे रहे।ये उनके लिए एक सीख भी थी।इसलिये सबका निलंबन वापस ले लिया गया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!