District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खगड़ा मेला महोत्सव आयोजन हेतु कला, संस्कृति एवम युवा विभाग द्वारा 2 लाख की स्वीकृति, 24 दिसंबर को खगड़ा मेला महोत्सव आयोजन पर सहमति

खगड़ा मेला को राजकीय मेला घोषित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव को मिला बल, सांस्कृतिक कार्य निर्देशालय द्वारा खगड़ा मेला महोत्सव की स्वीकृति प्राप्त

किशनगंज, 15 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में खगड़ा मेला महोत्सव आयोजन के निमित बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नागरिक एकता मंच के गणमान्य सदस्य व अन्य उपस्थित रहे। गौर करे कि किशनगंज जिला का ऐतिहासिक खगड़ा मेला को राजकीय मेला घोषित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग को पूर्ण में ही प्रस्ताव भेजा गया था। कला संस्कृति एवम युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य निर्देशालय), बिहार द्वारा किशनगंज खगड़ा मेला महोत्सव आयोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। खगड़ा मेला महोत्सव आयोजन हेतु कला, संस्कृति एवम युवा विभाग द्वारा 2 लाख की स्वीकृति देते हुए वर्ष 2023 के सांस्कृतिक कैलेंडर में सम्मिलित करने हेतु स्वीकृत्यदेश निर्गत किया गया है। बैठक में खगड़ा मेला महोत्सव आयोजन पर विस्तृत विचार विमर्श किए गए। सभी सदस्य में खगड़ा मेला के बारे में जानकारी साझा किया। अब्दुल गनी, मोo कलीमुद्दीन के द्वारा खगड़ा मेला के ऐतिहासिक महत्व और पुराने अनुभव व्यक्त किए गए। सभी ने खगड़ा मेला और खगड़ा हाट को पुनर्जीवित कर उसे भव्यता प्रदान जाने हेट सहमति व्यक्त की। 24 दिसंबर को खगड़ा मेला महोत्सव मानने तथा मेला आयोजन की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सहमति व्यक्त कर मेला महोत्सव आयोजन पर निर्णय लिया। मेला ग्राउंड के डिमार्केशन, मिट्टी भराई आदि पर भी चर्चा किया गया।

Related Articles

Back to top button