राज्य
JAP सुप्रीमों पप्पू यादव जी एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हैं।।…..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-JAP सुप्रीमों पप्पू यादव जी एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हैं, उधर सांसद एम्बुलेंस से शराब की तस्करी जारी। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि के एम्बुलेंस से 280 लीटर देशी शराब बरामद हुई।
मतलब एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है।।