कोचाधामन थाना में जनता दरबार एवं पुलिस–पब्लिक जनसंवाद आयोजित

किशनगंज,03जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को कोचाधामन थाना परिसर में जनता दरबार एवं पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी गईं तथा उनके त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने महिलाओं एवं बच्चियों से जुड़े अपराधों, शराब एवं पशु तस्करी सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, नियमित वाहन जांच तथा पुलिस–जन सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गए गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए, जिससे लाभुकों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
कार्यक्रम के उपरांत एडीपी सागर कुमार द्वारा कोचाधामन थाना का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।



