राजनीति

*राहुल गांधी और पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे पर जन सुराज का हमला, प्रवक्ता विवेक कुमार बोले – भाजपा और कांग्रेस को बिहार की याद तब आती है जब यहां चुनाव होते हैं*

बिहार के हर प्रखंड और हर पंचायत में जन सुराज की चर्चा- सैयद मसीह उद्दीन, प्रवक्ता

 

श्रुति मिश्रा/पटना। जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार और सैयद मसीह उद्दीन ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 7 अप्रैल और प्रधानमंत्री मोदी के 24 अप्रैल के बिहार दौरे पर हमला बोला। विवेक कुमार ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय दलों के नेताओं को बिहार की याद तभी आती है जब बिहार में चुनाव होते हैं। वे बिहार तभी आते हैं जब उन्हें बिहार की जनता से वोट मांगना होता है। बिहार आकर भी ये नेता या तो विकास का झूठा मुखौटा प्रस्तुत करेंगे या फिर जाति और धर्म की बात करेंगे।

विवेक कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को याद दिलाया कि बिहार में उनकी सरकार करीब 19 साल से है और केंद्र में बीजेपी 10 साल से सत्ता में है। फिर भी उन्होंने बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू नहीं करवाया। अब फिर से चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए वो चीनी मिलों की बात कर रहे हैं। हमारा सवाल है कि जब सरकार उनकी है, तो उन्होंने चीनी मिलों को चालू क्यों नहीं करवाया?

इसके साथ ही प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने कहा कि अब तक जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प है। बिहार के हर प्रखंड और हर पंचायत में जन सुराज की चर्चा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!