प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के सम्मेलन कक्ष में बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय की महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी और मुख्यालय के विभागध्यक्ष के साथ समन्वय बैठक…

हाजीपुर मंगलवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के सम्मेलन कक्ष में बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय की महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी और मुख्यालय के विभागध्यक्ष के साथ समन्वय बैठक हुई।बैठक में मुख्य रूप से ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा, सुगम रेल परिचालन में कानून व्यवस्था के कारण आने वाले व्यवधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल के आपसी सहयोग से स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा में काफी सुधार आया है।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस की ओर से हमेशा सहयोग जारी रहेगा।जीआरपी को और सुदृढ़ करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी हमेशा मिलकर कार्य करें।बिना किसी उचित कारण के खतरे की जंजीर के दुरूपयोग से रेल परिचालन पर प्रतिकुल असर पड़ता है।इससे एक ओर जहां समय पालन में गिरावट आती है वहीं यात्रियों को और अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस विषय पर गुप्तेश्वर पाण्डेयने आश्वासन दिया खतरे की जंजीर का दुरूपयोग ना हो, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे।रेलवे ट्रैक पर होने वाले रन ओवर के बाद कानुनी प्रक्रिया को और लचीला बनाया जाएगा ताकि अनावश्यक रूप से रेल परिचालन में बाधा न पहुंचे।इसके पूर्व पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय का स्वागत किया।महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने पूर्व मध्य रेल आगमन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समय-समय पर कानून व्यवस्था को लेकर रेल परिचालन में आने वाली कठिनाइयों की ओर ध्यानाकर्षण किया जिसपर पुलिस महानिदेशक/बिहार ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।बैठक में पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर.पी. ठाकुर, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी, वैशाली जिला के पुलिस अधीक्षक डाॅ. मानवजीत सिंह ढिल्लो एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रभात रंजन, हाजीपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!