ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

*महात्मा गांधी और बाबा साहब के सुंदर राज की कल्पना है जन सुराज : प्रशांत किशोर*

तुरकौलिया प्रखंड,पूर्वी चंपारण।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर गांव में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,” महात्मा गांधी से लेकर बाबा साहब अंबेडकर तक सबके सपनों का भारत ‘जनता के सुंदर राज’ का सम्यक रूप है ‘जन सुराज’। उस सपने को एक आकार देने का हमारा प्रयास है। आपका प्रतिनिधि आपके बीच से चुनकर आना चाहिए, ना किसी नेता या पार्टी से प्रभावित होकर आप उसे वोट दें। इस प्रयास में, मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ 250 से ज्यादा लड़के साथ चल रहे हैं, जो बिहार को आने वाले 10 सालों में कैसे एक विकसित राज्य बनाया जाए इसका खाका तैयार कर रहे हैं। मैं रोड पर इसलिए नहीं चल रहा हूं कि मुझे किसी ओलंपिक में जाना है, बल्कि इसलिए जा रहा हूं ताकि समाज की मदद से विकास की योजना बनाई जा सके।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!