ब्रेकिंग न्यूज़

संध्या 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश दिया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप संध्या 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश दिया है। तदनुसार सभी अनुमंडलीय क्षेत्र में 7:00 बजे तक दुकाने बंद की जा रही है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान दो दुकानें 7:00 बजे के बाद भी खुले पाए गए। दोनों दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।9 to 9 सुपरमार्केट राजीव नगर थाना के पास आशियाना दीघा रोड।तथा न्यू एरा इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा गली बुद्धा स्मृति पार्क के सामने।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर संध्या 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!