ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई : पप्पू ब्रिगेड के द्वारा राहत किट राशन वितरण..

जमुई/रणजीत कुमार सिन्हा, पप्पू ब्रिगेड के सदस्य सह जन अधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम के नेतृत्व में शहर के निमारंग, मंझवे, सिरचन नवादा, कचहरी रॉड में जरूरत मन्दों के बीच राहत किट राशन का वितरण किया गया।साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया।जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा कि कोरोना ने सम्पूर्ण दुनिया में हाहाकार मचा रखा है।अभी तक इस महामारी का कोई इलाज उपचार उपलब्ध नहीं है।लेकिन, अगर हम अपने-अपने घरों में रहें तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकता है।तभी हम इस बीमारी से बच सकते हैं।इसलिए, लॉकडाउन आवश्यक है।मगर, देश की सरकार की अकर्मण्यता की वजह से आज दूसरे संकट भी उत्पन्न हो गए हैं, वो संकट है गरीब-वंचित और दिहाड़ी मजदूरों के भूख की।लेकिन, मैं-मेरी टीम और राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने संकल्प लिया है कि इस मुश्किल हालात में भी किसी को भूख से मरने नहीं देंगे।वर्तमान समय में दिल्ली से लेकर प्रदेश तक पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता राहत और मदद लेकर तैयार हैं।वहां मौजूद अजित यादव, दानिश, तन्नू, गौरव अभिषेक सिंह, इमरान मल्लिक, बलाल, रंजन, सहित जरूरतमंद व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button