जमुई : दबंगों द्वारा बेरहमी से पिटाई एवं नाबालिक बच्चे के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की घटना को लेकर एक दिवसीय धरना..

जमुई/डॉ कुंज बिहारी, जमुई-आज दिनांक-11/06/2020 स्थान अभय सिंह प्रतिमा स्थल जमुई में दलित एकता मंच के तत्वाधान मैं खैरा प्रखंड के मांगोबंदर गांव में दलित महिलाओं को दबंगों द्वारा बेरहमी से पिटाई एवं नाबालिक बच्चे के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की घटना को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें निम्नलिखित मांग की गई।
खैरा थाना कांड संख्या-204/2020 दिनांक-31.05.2020 एवं कांड सं०-210/2020 दिनांक-03.06.2020 के अभियुक्त को घटना तिथि से 10 दिन से ज्यादा बीत जाने के बावजूद खैरा थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तारी हेतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है तथा अब तक कोई भी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।आपको मालूम हो कि खैरा थाना प्रभारी अभियुक्त के साथ मेल में आकर मोटी रकम लेकर मेल में है तथा अभियुक्त से मेल में आकर उल्टा झूठा बनावटी मुकदमा बनाकर कांड संख्या-207/2020 दिनांक-31.05.2020 दर्ज कर पीड़ित को डराने का प्रयास किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है इस कांड की सत्यता की जांच कर केस को खत्म किया जाए।धरने के माध्यम से मांग की जाती है कि वर्तमान खैरा थाना प्रभारी रहते पीड़ित की न्याय मिल पाना संभव नहीं है खैरा थाना प्रभारी को अविलंब हटाया जाए तथा इस कांड सं०-204 केस को भी बदला जाए।अभियुक्त को जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा मांगोबंदर गांव में दलित समाज काफी भयभीत है तथा मांगोबंदर गांव में स्थाई पुलिस कैंप दिया जाए।सकलदेब दास प्रदेश महासचिब बसपा बिहार, गोल्डन अम्बेडकर प्रदेश अध्यक्ष बहुजन दलित मोर्चा, अनिल रविदास प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे।