राज्य

जमशेदपुर, झारखंड का 23 वा स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा का प्रतिमा स्थल का अनावरण।स्थापना दिवस के अवसर पर 18 हजार युवती-युवतियों को नियुक्ति पत्र देकर झारखंड के विकास के रफ्तार और भी तेज : संजीव सरदार

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , समय झोपड़ी स्थित बिरसा मैदान में बिरसा मेमोरियल सोसायटी के द्वारा पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत नीचे टोला में वीर शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर श्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पूजा अर्चना कर पोटका के विधायक संजीव सरदार।

विशिष्ट स्थिति झारखंड आंदोलनकारी नेता डॉ.टुडू
पूर्व मुखिया व सोसाइटी के अध्यक्ष लक्ष्मी सोए ने संयुक्त रूप से श्री भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा स्थल का पूजा अर्चना कर अनर्वाण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि प्रतिमा स्थल का निर्माण कार्य होने से आने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं के साथ राजस्थानी लोगों को भी भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी को जानने की इच्छा उत्पन्न होगी. उनके किया गया बलिदान आज पूरा झारखंड ही नहीं पूरा देश उनके बलिदान के प्रति आज भी हम उन्हें स्थापना दिवस पर याद करते हैं. आज राज्य के युवा में सीएम हेमंत सोरेन स्थापना दिवस के अवसर पर 18 हजार युवती युवतियों को नियुक्ति पत्र देकर झारखंड के विकास के रफ्तार और भी तेज की है. पिछली सरकार ने कभी सोचा ही नहीं था सभी युवती युवाओं को आने वाले भविष्य को लेकर शुभकामनाएं देता हूं.झारखंड आंदोलनकारी रैंबो बंसी, प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू,नरेश सोएं,पंचायत समिति सदस्य द्रौपदी मुंडा,सरस्वती सम्मान,आशा,समिती सदस्य सुषमा जोड़,कु क्वीन लता कालिंदी,कमला बोदरा,ज्योति शाह सोनिया भूमि,चंद्रिका सोए,लक्ष्मी बारी,सुशील हेंब्रम,जगत मारर्डी, उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!