ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर,‌ राकेश चौबे के नेतृत्व में बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी रेलकर्मी एस के पिल्लै की मौत के बाद उनके परिजनों से मिले।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : प्रखंड के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के अध्यक्ष राकेश चौबे के नेतृत्व में बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी रेलकर्मी एस के पिल्लै की मौत के बाद उनके परिजनों से मिले। परिजनों से मिलकर घटना की सही जानकारी से अवगत हुए। उसके बाद उस जमीन का भी निरीक्षण किए। संघ के अध्यक्ष राकेश चौबे ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में संघ इनके परिवार के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि मौत के पूर्व अस्पताल से रेलकर्मी एस के पिल्लै ने कहे है कि आरपीएफ एवं लैंड दोनो विभाग पर प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके कारण रेलकर्मी एसके पिल्लै ने खुद पर आग लगाकर बुधवार को आत्मदाह कर लिए हैं। संघ इस पूरी मामले की उच्च स्तरीय जांच रेलवे के डीआरएम एवं महाप्रबंधक से करेगी ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और घटना की पुनरावृति ना हो।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से उप मुखिया राकेश चौबे, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button