राज्य

जमशेदपुर, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जुगसलाई नगर परिषद द्वारा नया बाजार हाट जुगसलाई में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आम नागरिकों को लाभ लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में जुगसलाई से लगभग 571 लोग सम्मलित हुए।

विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे दीन दयाल अंतोदया योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत- मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना, एस.एच.जी.को लोन उपलब्ध कराना आदि। प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी)। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना । महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजना- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना। सामाजिक सुरक्षा विभाग से संबंधित योजना- सर्वजन पेंशन योजना। खाद्य आपूर्ति सुरक्षा योजना-राशन कार्ड आदि से संबंधित। शिक्षा विभाग अन्तर्गत गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना आदि योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्ति हेतु स्टॉल लगाया गया। साथ ही साफ़ -सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मति, आधार एनरोलमेंट/ संशोधन आदि, होल्डिंग, ट्रेंड लाइसेंस एवं जल सयोजन से सम्बन्धित आवेदन जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्ति के लिए भी स्टॉल बनाया गया। जिसमें लाभूको से आवेदन लिया गया।
शिविर में लगभग 285 आवेदनों व शिकायतों में से 85 का निष्पादन किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी श्री मोटाय बानरा के द्वारा शिविर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करते हुए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 2 लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा शहरी गरीबों/ आश्रितों/ जरूरतमंदों के बीच 15 कंबल का वितरण किया गया।

शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी- श्री मोटाय बानरा, नगर प्रबंधक-राजेंद्र कुमार ,कनीय अभियंता, जलालुद्दीन अंसारी एवं मुकेश मोदी, ज्ञानेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन सिंह, अमृता साक्षी, सामुदायिक संगठन कर्ता पुष्पा तिर्की एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी, विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधि,समाज सेवी एवं अन्य गणमान्य लोग सम्मलित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!