जमशेदपुर, शोभा सहाय ट्रस्ट कि अध्यक्ष सुनील सहाय कि ओर से सम्मानित कार्यक्रम बर्मामाइंस रघुवर नगर के मिथिला नव युवक संघ के विकास भवन में रखा गया।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, बर्मामाइंस रघुवर नगर के मिथिला नव युवक संघ के विकास भवन पर रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष माननीय श्री रघुनाथ पांडे जी, और साथ में विशिष्ट अतिथि गोंड समाज के अध्यक्ष श्री दिनेश साह जी, साथ में शोभा सहाय ट्रस्ट के सलाहकार श्री दिनेश साह जी, और चमकता आईना के संपादक महोदय श्री जयप्रकाश राय जी, मलेरिया डिपार्टमेंट से अनु सिंह जी भी मौजूद थीं कार्यक्रम कि संचालन करता रीतेश पाल जी के द्वारा शोभा सहाय ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय जी के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इसके बाद आए हुए अतिथियों शिक्षक,शिक्षकांए को मोमेंटो से सम्मानित किया गया, और साथ ही साथ छात्र-छात्राएं को भी प्रश्न स्त्री पात्र देकर सम्मानित किया गया बच्चों के मन बहुत ही खुशी जाहिर हुईं इसके साथ साथ सफ़ाई कर्मी को सम्मानित किया गया अंतिम में सभी ने शोभा सहाय ट्रस्ट को और आगे बढ़ने के आशीर्वचन दिया । इसके बाद अंतिम में महा सचिव खुशबू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया आए हुए सभी अतिथियों का , इसके बाद शोभा सहाय ट्रस्ट के पदाधिकारियों, एवं मेम्बर का धन्यवाद दिया।