अपराध

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता – सुंदरनगर में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर जेवरात और नकद लूटने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार, महिला समेत अन्य की तलाशी जारी, जाने कैसे दिया गया था कांड को अंजाम।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत जोंड्रागोड़ा निवासी एम मेरी के घर में आयकर विभाग अधिकारी बन डकैती करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला के तितिरबेला निवासी अजय पूर्ति, पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर निवासी कांडे तिरिया, कमलेश तिरिया और मुसाबनी निवासी प्रमित पूर्ति शामिल है. जानकारी देते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि घटना में कई लोग शामिल थे पर फिलहाल चार लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि डकैतों के पास सूचना थी कि एम मेरी के घर करोड़ों रुपए है. एक माह पूर्व से आरोपियों ने प्लानिंग शुरू की और अन्य लोगों को छापेमारी के लिए तैयार किया. उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की सुबह सभी तीन कार पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे पर उनके हाथ कुछ नही लगा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने जिला छोड़ दिया और चाईबासा चले गए. कुछ राज्य के बाहर भी चले गए. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों के अलावा भी कुछ और लोग शामिल है जिसकी गिरफ्तारी की जानी है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, डकैती किए गए नकद और गहने अब तक नहीं बरामद किए गए है. सभी आरोपी फिल्म स्पेशल 26 से प्रेरित होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. सभी आयकर अधिकारी बनकर एम मेरी के घर पर घुसे और सबसे पहले घर का दरवाजा बंद करते हुए घर पर मौजूद एम मेरी से उसका मोबाइल ले लिया. एक महिला समेत तीन लोगों ने एम मेरी और उसकी बेटी को बंधक बना लिया और आधे घंटे तक घर में पैसों की तलाश करते रहे. अंत में जब्ती सूची बनाकर एम मेरी से साइन करवाया और फिर कार पर बैठकर फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!