जिलाधिकारी किशनगंज द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

किशनगंज,25जुलाई(के.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित सभगार में आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में इस शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक व प्रशासनिक समस्याएं साझा कीं।
जिलाधिकारी ने सभी आवेदन एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नियमानुसार यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम विशाल राज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी बात रखें। सभी शिकायतों पर पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। जन सुनवाई की इस पहल को लोगों ने सराहते हुए इसे जनसरोकार की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह