टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का शानदार मार्च पास्ट।…

गुड्डू कुमार सिंह/पीरो। गणतंत्र दिवस के मौके पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह के दौरान टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
मार्च पास्ट का नेतृत्व विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र अंकित कुमार खुशी कुमारी व हिमांशु कुमार कर रहे थे। पूरी तरह सैनिक गणवेश में वाद्य यंत्र के साथ मार्च पास्ट में शामिल छात्र समारोह के दौरान आकर्षण के केंद्र रहे। इसके पहले इन छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट की तैयारी विद्यालय के निदेशक मंतोष कुमार की देखरेख में पूरी की थी। बता दें कि मंतोष कुमार स्वयं सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं। मंतोष कुमार के अनुसार इनकी देखरेख में विद्यालय के छात्र छात्राओं को सैनिक स्कूल की तरह विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा समारोह के दौरान पिरामिड निर्माण व झांकी का भी मनमोहक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इन छात्र छात्राओं के कला प्रतिभा की जमकर प्रशंसा की।