अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : अवैध डम्प बालू के विरुद्ध चली प्रशासन द्वारा छापेमारी, हजारों सीएफटी बालू जप्त..

औरंगाबाद/मयंक कुमार बालू के अवैध डम्पिंग के विरुद्ध जिला पदाधिकारी के सख्त आदेश के उपरांत बारुण में शुक्रवार को विभिन जगहों पर छापेमारी की गयी।जिसमे हजारों सीएफटी बालू को जब्त किया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने के उद्देश्य से जांच चल रही है। गौरतलब है बारुण के विभिन जगहों पर अवैध तरीके से बालू माफियाओ के द्वारा बालू डम्प कर दूसरे राज्यो में बालू अवैध तरीके से वाहनो द्वारा भेजा जाता है।जिसकी शिकायत आये दिन जिला पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी को मिलती रही है।जिसके आलोक में कई बार छापेमारी कर कारवाइ हुई है।बालू के इस अवैध कारोबार को बन्द करने को लेकर जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल खुद कई बार छापेमारी की है और हरसम्भव अवैध कारोबार के विरुद्ध कारवाइ की है।जिसका परिणाम है कि पूर्व के समय से यह अवैध कारोबार काफी कम हुआ है।अगर ऐसे ही कारवाइ हुई तो बारुण से बालू का अवैध कारोबार बंद हो जाएगा।छापेमारी के बारे में विशेष जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ बसंत कुमार राय व एसआई नरेंद्र प्रसाद व दल बल के साथ बारुण के इंग्लिश, जानपुर, मंगरहिया व इसके आसपास कई जगहों पर छापेमारी की गयी है।जिसमे लगभग 20 हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया।जब्त बालू को उठवा कर बालूघाट के संवेदक आदित्य मल्टी कम्पनी को जिम्मेनामा पर सौपा गया है।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि जिन जगहों से डम्प बालू को उठाया गया है। वैसे जगहों की जांच की जा रही है।जिसकी भी भूमि होगी उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!