राज्य

जमशेदपुर, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और जुगसलाई नगर पालिका कार्यपालक अभियंता मोटाय बानरा ने जुगसलाई ओवर ब्रिज का भ्रमण कर टुटे हुए सड़क का किया निरीक्षण।..

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और जुगसलाई नगर पालिका कार्यपालक अभियंता मोटाय बानरा ने जुगसलाई ओवर ब्रिज का भ्रमण किया और टुटे हुए सड़क का निरीक्षण किया। और पूरे जूगसलाई सलाई नगर पालिका में जो समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए पुरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण किया ।

विधायक मंगल कालंदी ने बताया कि हमने जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जो जुगसलाई में साफ- सफाई की पूरी अच्छी तरह से व्यवस्था हो। साथ ही मुख्य रूप से टाटा पिगमेंट गेट के सामने जो स्लैग गिरा हुआ है, जिसके कारण दुपहिया वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। उसे जेसीबी लगाकर हटाया जाएगा। पास में बने पार्क को भी पुन :चालू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!