जमशेदपुर ,पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, देशभर में भाई बहनों के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाई जा रही है इधर जमशेदपुर में भी रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने विशेष तैयारी की है और सुबह से ही अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा धागा बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना कर रही है. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाया और उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही राज्य के तमाम बहनों को रक्षाबंधन की बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व रक्षा, संकल्प और प्रतिबद्धता का त्यौहार है. आज के दिन सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के बहनों के सम्मान में एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में कमी किए जाने को रक्षाबंधन का तोहफा बताया और कहा इससे देश की तमाम बहने काफी खुश है।