जमशेदपुर, जिला पार्षद डॉ कविता परमार बागबेड़ा में पानी कि समस्या के समाधान हेतु पहल की।

तारकेश्वर गुप्ता: जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के पाईप लाईन में समस्या के कारण कुछ घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। जानकारी मिलने के बाद जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने कार्यपालक अभियंता श्री जेसन होरो से बात कर समस्या से अवगत कराया। तुरंत कार्यवाही करते हुए कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता श्री सत्य प्रकाश पांडे को संबंधित समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिया।
पार्षद डॉ परमार, मुखिया राजकुमार गौड़ ने कनीय अभियंता के साथ बागबेड़ा कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों रोड नंबर 5, 4, 1 तथा कुंवर सिंह मैदान में जाकर समस्याओं से विभाग को अवगत कराया।
विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कल से काम लगाने को आश्वस्त किया गया।
पानी की समस्या को देखते हुए आज से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में भी टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू की गई।
जैसा की विदित है कि बागबेड़ा जिला परिषद के 8 पंचायतों के अलावा घाघीडीह के दोनों पंचायत, पश्चिम कीताडीह पंचायत में तारापुर के टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है ।