राज्य

जमशेदपुर, भारत संस्कार” के शिक्षा सप्ताह का समापन।..

तारकेश्वर गुप्ता जमशेदपुर, “भारत संस्कार” के शिक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों के एकल और सामूहिक नृत्य देशभक्ति गीत आकर्षक अखंड भारत प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आदित्यपुर स्थित ऑटो कलस्टर में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल मुख्य अतिथि थे , जबकि विशिष्ट अतिथि एशिया के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवी दशरथ उपाध्याय , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षिका संध्या प्रधान , पवन कुमार अग्रहरि, सुधांशु सरकार , सुचिंद्र सिंह , सम्मानित अतिथि ममता झा, प्रमिला जी गोपाल चंद्र झा ,यश कुमार साहू , विजय झा थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि और सभी ने दीप प्रज्वलित कर डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारत संस्कार के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर नथुनी सिंह ने किया । समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रमेश त्रिपाठी संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान था। अंत में विजयी और प्रतिभागी विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस बार का स्कूल ऑफ चैंपियन्स का मोमेंटो विद्या भारती उच्च विद्यालय , गम्हरिया को मिला।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!