ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज विभिन्न परियोजनाओं में भू-अर्जन मामलों की समीक्षा की गई एवं अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बख्तियारपुर अंतर्गत कल्याण बिगहा, पालीगंज एवं राजकीय पोलिटेक्निक, बाढ़ परियोजना की समीक्षा की गई। डीएम डॉ. सिंह ने आवेदन सृजन करने, मुआवजा भुगतान में तेजी लाने सहित भू-अर्जन के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया ताकि परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके।

परियोजना पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एनएच-30 के 49वें कि.मी. से चेरोनगर नौसा आरसीडी के पांचवे कि.मी. छट्ठी घाट (कल्याण बिगहा) तक पथ निर्माण के कार्य की समीक्षा में पाया गया कि मौजा बुलन बुजुर्ग में अर्जित रकबा 1.9775 एकड़ तथा मौजा रवाइच में अर्जित रकबा 21.4525 एकड़ है। 11 फरवरी को नोटिस निर्गत किया गया है। बुलन बुजुर्ग में कुल पंचाट 10 तथा रवाइच में कुल पंचाट 150 है। डीएम डॉ. सिंह ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन सृजन तथा मुआवजा भुगतान में तेजी लाने एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आ रही बाधाओं को दूर कर परियोजना का कार्य शुरू कराने का निदेश दिया।

परियोजना ग्रामीण टोला सड़क निश्चय योजना अंतर्गत दुर्गा स्थान रानीपुर कोडरा पथ निर्माण कुल अर्जित रकबा 1.8725 एकड़, पंचाट की कुल संख्या 35 तथा भुगतान प्राप्त किए भू-धारियों की संख्या 25 है। लगभग 43 लाख की राशि का भुगतान किया गया है। घूरन बिगहा रोड मौजा भेड़हरिया में कुल अर्जनाधीन रकबा 0.7110 एकड़ है।

परियोजना राजकीय पोलिटेक्निक, बाढ़ में कुल अर्जित रकबा 7.28 एकड़ तथा कुल पंचाटों की संख्या 20 है। 18 भू-धारियों को लगभग 89 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर लंबित आवेदनों का भुगतान करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को विशेष रूचि लेकर परियोजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करने का निदेश दिया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!