किशनगंज : ऋण वसूली को लेकर मुख्य सचिव बिहार ने किशनगंज सहित सभी DM व SP के साथ VC के माध्यम से की गहन समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, श्री त्रिपुरारी शरण, मुख्य सचिव, बिहार पटना की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किशनगंज सहित सभी जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ऋण वसूली के संबंध में गहन समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में बैंक व अन्य प्रतिष्ठान के नीलाम पत्र वादों मे वसूली, बैंक के एनपीए मामलो मे लाए गए सर्टिफिकेट केस में ऋण वसूली, बैंको के द्वारा रजिस्टर IX व X का नियमित रूप से मिलान, नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा निर्गत वारंट, कुर्की के मामलो मे पुलिस/थाना के स्तर से लंबित कार्रवाई,नियमित ऋण वसूली हेतु कृत कार्रवाई, लोक मांग वसूली अधिनियम के अंतर्गत नीलाम पत्र वाद निष्पादन, सर्टिफिकेट अफसर के द्वारा रुचि लेकर वाद में त्वरित कार्रवाई व अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस क्रम में समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव, बिहार द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैंक के स्तर से कार्य योजना एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति) के अधिकारियों ने रखी।राज्य सरकार के गृह विभाग, वित विभाग के वरीय पदाधिकारी, पुलिस महानिदेशक, बिहार उक्त बैठक में पटना में भाग लिए। बारी बारी से जिला स्तर पर लंबित वाद और निष्पादन में आ रही समस्या पर चर्चा की गई। वीसी (बैठक) में डीएम एसपी के अतिरिक्त ब्रजेश कुमार, एडीएम, रंजीत कुमार नीलाम पत्र पदाधिकारी, मनोज कुमार तिवारी, एलडीएम ने भाग लिया। उक्त जानकारी डीपीआरओ, किशनगंज रंजीत कुमार ने दी।