जमशेदपुर ,भाजपा के नेता करीब 187 दिनों के बाद घाघीडीह सेंट्रल जेल से रिहा हो गये।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, भाजपा के नेता करीब 187 दिनों के बाद घाघीडीह सेंट्रल जेल से रिहा हो गये. उनकी रिहाई पर जेल गेट पर भारी भीड़ उमड़ी. गाजा बाजा के साथ अभय सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया. काफी संख्या में लोगों ने उनका अभिवादन किया. शाम करीब 6 बजे वे जेल गेट से बाहर आये. उनको शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने मानगो में दायर रंगदारी के एक केस में जमानत दी थी. इससे पहले उनको 10 अप्रैल को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. साकची काशीडीह स्थित आवासीय कार्यालय से उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने उनको अप्रैल से लेकर अक्टूबर माह तक जेल में ही रखा और वह जेल में ही रहे. हालांकि, अभी तय था कि अब वे जेल से बाहर आ जायेंगे. उनका जेल से बाहर आने के बाद भव्य स्वागत किया गया. वे काफी भावुक हो गये. इस दौरान कार्यकर्ताओं का प्रेम देखते ही बन रहा था. लोगों ने उनको गोद में उठा लिया. खुली जीप में उनका काफिलानिकला और फिर उनका जमशेदपुर के कई इलाकों में स्वागत किया गया. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके ऊपर दमनात्मक कार्रवाई जमशेदपुर पुलिस ने की है. इस तरह के दमन की कार्रवाई से वे डरने वाले नहीं है. भाजपा के साथ मिलकर भाजपा को मजबूत बनाने और हिंदुत्व की लड़ाई वे लड़ते रहेंगे.