राज्य

जमशेदपुर , बिरसानगर और बागबेड़ा समेत अन्य स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चड्डी बनियान गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने बिरसानगर और बागबेड़ा समेत शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चड्डी बनियान गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया है। इन लोगों ने 17 जून को बिरसानगर में, 1 जुलाई को चाकुलिया में, 4 जून को बागबेड़ा में, 3 अप्रैल को आरआईटी थाना क्षेत्र में और 22 जून को चांडिल में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोग चड्डी बनियान गिरोह के हैं और खानाबदोश हैं। जिन लोगों को जेल भेजा गया उनमें गुना जिले के झागर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का लाल सिंह उर्फ काले, भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती का रहने वाला फतेह सिंह , अशोकनगर के बहादुरपुर जिले का रहने वाला मनजीत पारदी, विदिशा के ठर गांव का विक्की मोगया, अशोकनगर के मुरादपुर का रहने वाला मंगल उर्फ मांगीलाल पारदी, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान का रहने वाला संजय मुखी, भोपाल के सुखिया बाद का रहने वाला ज्वाला मुखी और विदिशा जिले के हरगांव का गीताबाई शामिल हैं। इनके पास से सोने के चोरी के जेवरात, घड़ी, ₹3000 नकद, राड, कई मोबाइल फोन, टाटा मैजिक गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बागबेड़ा और बिरसानगर में चोरी की घटना के बाद एसपी ने टेल्को के अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर मनोज कुमार मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की थी। उसमें थाना प्रभारी बिरसानगर भी थे। इसी टीम ने इन घटनाओं का खुलासा कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दें कि महिलाएं गुब्बारा बेचने के बहाने रोकी करती हैं और बाद में गिरोह के सदस्य चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

Related Articles

Back to top button