राज्य

जमशेदपुर ,ATC-ULTIMA , 43 वें मंजिल के सपने का हुआ अनावरन , पिता कौशल सिंह ने कहा‌, बेटा सुंदर का सपना झारखंडवासियों के लिए रचेगा इतिहास।।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , शहर की अग्रणी बिल्डर आस्था डेवलपर्स ने रविवार को मोहरदा में गगनचुंबी आवासीय बिल्डिंग एटीसी अल्टीमा की लांचिंग की आस्था डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक कौशल कुमार सिंह तथा उनके पुत्र सुंदर सिंह ने बताया कि यहां जी प्लस-43 के दो ब्लॉक बनेंगे, जिनमें कुल 319 आवासीय फ्लैट होंगे. 137 मीटर की ऊंचाई पर कुछ चुने हुए परिवार बादलों और आसमान के बीच अपने सपनों का जहां बसाएंगे. इसे तैयार करने में दुनिया के सर्वोत्तम आर्टिटेक्ट डिजाइनर व हाई राइज बिल्डिंग तैयार करने वाली कंपनी की सहायता ली जाएगी. यह प्रोजेक्ट जमशेदपुर के स्काईलाइन को 9 चारगुना अपडेट करेगा. सुंदर सिंह ने बताया कि उन्हें यह आइडिया दुबई के एमिरेट्स बिल्डिंग को देखकर आया अब वे इसे जमशेदपुर की धरती पर उतारने जा रहे हैं।

समारोह स्थल में बुकिंग की भी सुविधा थी. मौके पर 100 से अधिक फ्लैट की बुकिंग हुई. लांचिंग समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो, उनके पुत्र कुणाल महतो, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई पदाधिकारी, सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!