जमशेदपुर। जमशेदपुर के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने पदभार संभाल लिया है।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , उन्होंने प्रवीण कुमार का स्थान लिया है, जिनका तबादला चांडिल प्रखंड में हो गया है। सच्चिदानंद पूर्व में पटमदा और धालभूमगढ़ के भी बीडीओ रह चुके हैं।
13 अक्टूबर को पदभार ग्रहण किये बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने बताया की 13 अक्टूबर को मैं जमशेदपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पदभार ग्रहण किया। पर इससे पहले पलामू जिले में प्रतिस्थापित था वहां तकरीबन 3 साल 2 महीने का कार्यकाल रहा वहां का अनुभव काफी अच्छा रहा खासकर की सरकार का जो भी विकास कार्य था उन्हें जमीन पर उतरना साथ ही साथ कोरोना अवधि में लोगों को स्वस्थ सहायता जो है उपलब्ध कराना वहां का मेरा सबसे बड़ा काम था। इसके बाद जमशेदपुर में मैं 13 अक्टूबर को ज्वाइन किया है यहां भी मैं सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे पूरा करने का पूर्ण प्रयास करूंगा जिसमें मनरेगा है प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ पेयजल,मनरेगा, पंचायत सहित कई योजनाओं को तत्काल लागू करना है। इसके लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल में जो कार्य सरकार के सहयोग से हमने किया है, उसे हमें काफी संतुष्टि है। श्री महतो ने कहा कि जहां भी कोई समस्या हो, हम उसका समाधान तत्काल निकालने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य है की सरकार के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारे और इसका लाभ आम जनता को मिले। है ।