ठाकुरगंज : अहमद रजा के हत्या के आरोपित जमालुद्दीन को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, पूर्व में एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया था जिससे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत बांकबस्ती डुमरिया में खुनिया भिट्टा डुमरिया निवासी युवक अहमद रजा का शव आंगन में पुआल के ढेर के बांस में फंदे से लटका हुआ संदिग्ध अवस्था में मिला था। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया था, जिसके बाद परिजनों द्वारा पौआखाली थाना में उक्त मामले में सात नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पूर्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवती को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। पौआखाली थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में फरार चल रहे व्यक्ति जमालुद्दीन उम्र 55 वर्ष पेसर समसुद्दीन साकिन बांकबस्ती डुमरिया निवासी को गिरफ्तार कर कांड संख्या 14/22 भा०द०वि० की विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।