ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी तथा समन्वयकों की एक बैठक सदाकत आश्रम में हुई।..

त्रिलोकी नाथ प्रसफ़:- जिसमें दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में एक त्रिदिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश काँग्रेस प्रशिक्षण प्रभारी प्रो.रणजीत कुमार मिश्र ने बताया कि काँग्रेस वर्किंग कमिटी के निर्णय के आलोक में 12 से 15 नवम्बर के बीच सेवाग्राम, वर्धा, महाराष्ट्र में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में बिहार से प्रशिक्षण प्रभारी सहित पाँच नेताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।उसी क्रम में सभी प्रदेशों में दिसम्बर माह में एक-एक त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।साथ ही, जनवरी माह में सभी जिलों में एक-एक द्विदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर तथा फरवरी में सभी प्रखण्डों प्रखण्डों में एक दिवसीय शिविर आयोजित करने की योजना है।

सदाकत आश्रम के इस बैठक में मोहन मुरारी झा,डॉ.रूपम यादव,प्रो.सूर्यमणि सिंह,नागेन्द्र कुमार विकल,अरविन्द कुमार चौधरी, दीपक सिंह,डॉ.संजीव कुमार झा, अमरजीत कुमार, शफी आलम,चन्द्रशेखर द्विवेदी, सुधा मिश्र,संजय कुमार आदि समन्वयक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!