राजनीति

*जयपुर: करोड़पति हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जमीन-मकान के साथ 35 लाख का कर्जा भी*

पटना डेस्क:-जयपुर:* भरतपुर जिले के नदबई निवासी और जयपुर की सांगानेर सीट से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. भजनलाल 15 दिसंबर को शपथ लेंगे, उसी दिन उनका जन्मदिन भी है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करोड़पति हैं और खेती की जमीन के साथ ही घर और फ्लैट के मालिक भी हैं. इसके साथ ही उन पर करीब 35 लाख रुपए का कर्जा भी है. विधानसभा चुनाव में दिए हलफनामे में यह जानकारी सामने आई है.

दरअसल, जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट पर भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोट से हराकर चुनाव जीता है. उन्हें कुल 1,45,162 वोट मिले. निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, भजनलाल शर्मा के पास 1,46,56,666 रुपए की संपत्ति है, जबकि देनदारी 35 लाख रुपए है.

*1.15 लाख कैश, बैंक में 11 लाख:* हलफनामे के अनुसार, भजनलाल शर्मा के पास 1,15,000 रुपए नकद हैं. जबकि अलग-अलग बैंक खातों में उनके नाम से 11 लाख रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी के नाम पर 1.50 लाख रुपए की नकदी है, जबकि 10 हजार रुपए बैंक में जमा हैं.

*तीन तोला सोना, शेयर-बॉन्ड में निवेश नहीं:* कीमती धातु की बात करें तो भजनलाल शर्मा के पास करीब तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपए बताई गई है. उन्होंने शेयर और बॉन्ड में कोई निवेश नहीं किया है. हालांकि, भजनलाल के पास एलआईसी और एचडीएफसी की दो इंश्योरेंस पॉलिसी हैं.

*भजनलाल के पास हैं ये गाड़ियां:* हलफनामें के अनुसार भजनलाल शर्मा के पास एक टाटा सफारी गाड़ी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है. एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल भी है, जिसकी कीमत 35,000 रुपए है. उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है. भरतपुर में ही दो घर और एक फ्लैट है. इनकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है. उनके पास कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग और नॉन एग्रीकल्चर लैंड नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button