District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : 18 क्विंटल धूप की लकड़ी के साथ ड्राइवर गिरफ्तार, मेघालय से उत्तर प्रदेश के बलिया ले जाया रहा था धूप की लकड़ी।

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, कस्टम विभाग ने 18 क्विंटल धूप की लकड़ी के साथ एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह मेघालय से उत्तरप्रदेश के बलिया जा रही थी। कीमती धूपबत्ती से लदे ट्रक को कस्टम के अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। ट्रक ड्राइवर ने 18 क्विंटल धूप की लकड़ियों के लदे होने की बात कही है। दरअसल कस्टम के अधिकारियों ने उस वक्त इस ट्रक को अपने कब्जे में लिया, जब मेघालय से आ रहा ट्रक टोल प्लाजा के रास्ते बलिया जा रहा था। फिलहाल ट्रक को जब्त कर पूर्णिया कस्टम ऑफिस लाया गया है, जहां ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है। इस बाबत कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मेघालय से आ रही ट्रक BRO1GF-7348 में लाखों की कीमती लकड़ियां बलिया ले जाई जा रही है। जिसकी कीमत लाखों में है। जिसके बाद दर्जनों पुलिस के जवानों के साथ कस्टम की 4 गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरने वाले हर ट्रक पर पैनी नजर बनाए हुई थी, लिहाजा जैसे ही धूपबत्ती से लदी ट्रक टोल प्लाजा पहुंची। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद ट्रक को पूर्णिया कस्टम ऑफिस लाया गया है। इस बाबत ट्रक ड्राइवर संजीत राय ने बताया कि ट्रक में करीब 18 क्विंटल धूप की लकड़ियां रखी है। जिसकी कीमत लाखों में है। इसे मेघालय से बलिया ले जाया जा रहा था कि तभी कस्टम के अधिकारियों ने टोल प्लाजा के समीप उनकी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!