घटना/दुर्घटनाताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

नहीं रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

केवल सच – रांची

रांची :- गुड्डी साव -झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का चेन्नई में निधन
31-07-1967 को जन्मे 56 वर्षीय जगरनाथ महतो चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती थे वर्ष 2020 में उनको को बीड होने के कारण उनके फेफड़े बदले गए थे मार्च महीने के 13 तारीख को उनके सांस में तकलीफ होने के कारण उनका इलाज चल रहा था।
आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित गवर्नर, सीएम, बाबूलाल मरांडी ,अर्जुन मुंडा समेत तमाम नेताओं और संगठनों ने जताया शोक
जगन्नाथ महतो ने मैट्रिक तक शिक्षा हासिल कर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1990 में की थी जगरनाथ महतो डुमरी सीट से विधायक थे झामुमो के जगरनाथ महतो ने यहां से 2005 ,2009, 2014 और 2019 मे जीत हासिल की थी इस सीट से लगातार तीन बार विधायक बनने वाले वे एकमात्र नेता थे परिस्थिति चाहे जैसी भी हो टाइगर लोगों के लिए लड़ते रहते थे भले ही उन्हें शारीरिक पीड़ा थी मगर वह अपनी कमजोरी नहीं दिखाते थे।

Related Articles

Back to top button